RAIPUR. प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ कांग्रेस के गले का फांस बन गई है। प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में 16 लाख मकान आवंटन रद्द होने को लेकर छ्त्तीसगढ़ बीजेपी बड़ा मुद्दा बना कर हर मंच में सरकार को घेर रही है। भाजपा के सांसद लोकसभा में लगातार यह मामला उठाकर विभाग के केंद्रीय मंत्रियों का ध्यानाकर्षित कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता गांव-गांव घर-घर जाकर इससे प्रभावित लोगों से मिलकर इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
दुर्ग में जनवरी में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की तैयारी में बीजेपी
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में जनवरी में एक बड़ा प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की तैयारी में जुट गई है। इसके अलावा भाजपा नेता 16 लाख हितग्राहियों से स्टॉल लगाकर फॉर्म भरवाने की तैयारी में है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 800 करोड़ रुपया रिलीज कर दिया है। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर हल्ला कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें
राज्य सरकार गरीबों के सर से छत छीनने का काम कर रही है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को छत दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, लेकिन राज्य सरकार अपना राज्यांश जमा ना कर गरीबों के सर से छत छीनने का काम कर रही है। इसको लेकर हम योजना से प्रभावित लोगों के साथ सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।